1- धन- सम्पति खो देना नुकसान है ! दोस्त खो देना इससे भी बड़ी क्षति है ! लेकिन जीवन में सबसे बड़ा नुकसान साहस खो देना है ! साहस और चरित्र खो देना सब कुछ गंवा देने के समान हैं ! 2-अपने बारे में जानकर ही घमंड से मुक्त हुआ जा सकता है ! 3-जो मजाक दुःख दे वो मजाक नहीं ! 4- मेरी दादी कहती थीं कि दुनियां में दो ही तरह के परिवार होते हैं ! एक जो समृद्द हैं और दुसरे वो जो अभावग्रस्त हैं ! 5-कभी कभी असम्भव को हासिल करने के लिए विवेकहीन कदम भी उठाने पड़ते हैं ! 6- परिश्रम अच्छे भाग्य की जननी है ! आलस्य उसके उलट है ! आलस्य इन्सान को किसी भी लक्ष्य को पाना तो दूर उसके नजदीक भी नहीं पहुंचने देता ! 7-सबसे बड़े दुश्मन हमारे भीतर ही छिपे रहते हैं ! इनसे हमेशा लड़ना ही उपाय है ! 8-सच कभी झूंठ के साथ नहीं मिलता ! जैसे तेल पानी में ऊपर और अलग आ जाता है ,वैसे ही सच भी ऊपरआ जाता है ! और सच अलग ही पहचाना जाता है ! 9-जो व्यक्ति अपमान और घावों के बावजूद साहस बनाये रखता है , वही असम्भव काम कर पता है ! ऐसा व्यक्ति ही दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकता है ! 10-वह चीज किसी से नहीं माँगनी चाहिए जो आप खुद अर्जित कर सकते हैं या कमा सकते हैं ! क्या कोई ऐसी चीज है जो आप नहीं कमा सकते ? 11-इन्सान आजादी और सम्मान की रक्षा जीवन में हमेशा करना चाहता है ! इनसे बड़ा जीवन का कोई और सहारा नहीं है !
No comments:
Post a Comment