अमीर होने का सपना वैसे तो हर आदमी देखता है ! लेकिन कुछ लोग बहुत अधिक पैसा कमाने के बाद भी बचत और किफायत की आदत बनाये रखते हैं ! दोस्तों ! देखिये इस तरह भी बचत करके पैसा बचाते हैं दुनियां के शीर्ष अरबपति लोग ! 1- माइकल ब्लूमबर्ग - इन्होंने दो जोड़ी जूतों में निकाल दिए दस साल - ब्लूमबर्ग एम्पायर के मालिक ने अपने दफ्तर जाने के लिए दस वर्षों तक दो जोड़ी जूते ही ठीक कराकर पहनते रहे ! वे आफिस के कैंटीन में ही खाना खाते हैं और काफी पीने के लिए सबसे छोटे मग का चुनाव करते हैं ताकि बचत की जा सके ! माइकल ब्लूमबर्ग की संपति -रु -3.39 लाख करोड़ है ! 2- कार्लोस स्लिम - 30 साल से एक सामान्य से घर में रह रहे हैं ! - मेक्सिको के सबसे आमिर व्यक्ति 30 सालों से अपने परिवार के साथ एक सामान्य से घर में रह रहें हैं ! वे छुट्टी के दिन बाहर जाने के स्थान पर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं ! कार्लोस स्लिम की सम्पति - रु .- 4.35 लाख करोड़ है ! 3- बियोंसे - जूलरी नहीं खरीदतीं ,सिर्फ उपहार का ही इस्तेमाल करती हैं ! - 35 साल की पॉप आइकन व बड़ी प्रोडक्ट रेंज की मालकिन बियोंसे जूलरी नहीं खरीदती! गिफ्ट में आई हुई जूलरी ही का ही इस्तेमाल करती हैं ! 16 साल की उम्र के बाद से कोई कर नहीं खरीदी ! और 17 साल की उम्र बाद हीरा नहीं खरीदा ! बियोंसे की सम्पति -रु.-2200 करोड़ ! 4- इंग्वार काम्प्राड - फर्नीचर रिटेल चेन के मालिक सेकंडहेंड कपड़े पहनते हैं !- फर्नीचर चेन आईकिया के संस्थापक काम्प्राड सेकंडहेंड कपड़े पहनते हैं ! टूर पर विकासशील देशों में बल कटवाते हैं ! क्योंकि वहां सस्ते में यह का म हो जाता है ! प्राइवेट जेट रख सकते हैं पर इकोनोमी क्लास में यात्रा करते हैं ! इंग्वार काम्प्राड की सम्पति - रु .-22हजार करोड़ !
No comments:
Post a Comment