दोस्तों ! कोई मानें या न मानें पर सच्चाई ये ही है की कड़े संघर्ष के बिना कभी किसी को बड़ी सफलता नहीं मिलती है ! जीवन में आप संघर्ष को कैसे देखते हैं , बस इस बात में ही सब कुछ छिपा हुआ है ! इस बात के विचार करने से ही बहुत कुछ बदल जाता है ! कुछ लोग इसकी शिकायत करते हैं , कुछ लोग इसे अपना अनुभव मानते हैं ! असल में संघर्ष में या समस्या के समय पर हम किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं ,उस पर ही हमारी तरक्की ,कैरियर ,और किस्म्म्त निर्भर करती है ! दोस्तों ! हम आज की परिस्थितियों का सामना जिस हिम्मत और होंसलों से करते हैं , वो ही कल हमारी ताकत बन कर उभरती है ! रूमी ने कहाहै कि-कल मैं बुद्धिमान था इसलिए दुनिया बदलने की कोशिश कर रहा था! पर आज में समझदार हो गया हूँ ,इसलिए खुद को बदल रहा हूँ ! इस तरह संघर्ष में व्यक्ति खुद को बदलता रहता है ! जिस किसी को भी आज आप किसी बड़ी उपलब्धि के साथ देख रहे हैं वो उसके बीते कल के कड़े संघर्ष का ही परिणाम है ! अमेरिकी लेखक -नेपोलियन हिल ने कहा है कि-ताकत और तरक्की खुद से किये गये निरंतर संघर्ष और प्रयास से आते हैं ! अच्छी सोच समस्या का आकार को छोटा कर देती है ! क्योंकि इससे फोकस परिणाम की ओरआ जाते हैं ! आपकी मान्यताएं आपके विचार के रूप में सामने आती हैं ! आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं ! शब्द आपकी क्रिया में बदल जाते हैं !क्रियाएं आपकी आदत बन जाती हैं ! ये आदतें ही आपके मूल्य होते हैं ! ये मूल्य ही आपकी तकदीर बनाते हैं !
No comments:
Post a Comment