जीवन में कड़ा संघर्ष कर अपनी इच्छा के अनुरूप मंजिल हासिल करने वाले दुनिया की शीर्ष हस्तियों के विचार जानिए कि कामयाबी और ख़ुशी की राह कैसी होती है और इसमें क्या क्या बाधा आती है ! नेल्सन मंडेला -अफ़्रीकी फ्रीडम फाइटर, पूर्व राष्ट्र पति- नेल्सन मंडेला कहते हैं कि - अपनी इच्छाओं को चोटी पर पहुँचाने से पहले कई बार मौत का और डर का सामना करना पड़ता है ! मोहम्मद अली -अमेरिकी बाक्सर- मोहम्मद अली कहते हैं कि- मैं कभी हारने के बारे में नहीं सोचता ! सिर्फ ये सोचता हूँ कि जो भी करूं पूरी ताकत से करूं ! मेडोना -अमेरिकन सिंगर - मेडोना कहती हैं कि बहुत से लोग यह बताने से डरते हैं कि उन्हें क्या चाहिए ! इसलिए उन्हें वो चीजें कभी मिलती भी नहीं ! आस्कर वाइल्ड-आयरलैंड के लेखक और कवि - आस्कर वाइल्ड कहते हैं की वो ही बने रहिये जो आप हैं , और सहज रहिये ! लोग आप को उसी रूप में स्वीकार कर लेते हैं , जो आप हैं ! डेल कार्नेगी ने कहा है कि - जब लोगों से बात करनी हों तो ,उनसे काम लेना हो तो यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे लोजिक से ज्यादा इमोशन से संचालित होते हैं ! इमोशन और लोजिक के बीच संतुलन बनाकर चलना सबसे अहम है ! अर्नेस्ट हैमिंग्वे-साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी लेखक - अर्नेस्ट हैमिंग्वे कहते हैं कि किसी का भरोसा जीतने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उस पर पूरा भरोसा किया जाये !भरोसा किसी लीगल कांट्रेक्ट के जरिये हासिल नहीं किया जा सकता ! इसी तरह वारेन बफेट कहते हैं कि- जो शब्द आप कहते हैं वो आपकी पूंजी होते हैं ! मतलब जो कहा है या जो वादा किया है उस पर कायम रहने से भरोसा बढता है !वे कहते हैं कि प्रतिष्ठा बनाने में बीसियों साल लग जाते हैं , लेकिन पांच मिनट में ही यह टूट सकती है !
No comments:
Post a Comment