1- भविष्य के कई नाम होते हैं ! कमजोर लोग इसे दुर्लभ कहते हैं !भयभीत लोग इसे अज्ञात कहते हैं ! और बहादुर लोग इसे अवसर कहते हैं ! 2-तंगहाली और परेशानियाँ अच्छा इन्सान बनती हैं ,और समृद्धि शैतान ! 3-ख़ुशी सूरज के समान है जो आपके चेहरे से ठण्ड की रुखाई को हटा देती है ! 4-दुनियां की सारी ताकतें एक तरफ और वो आइडिया एक तरफ जिसका वक्त आ पहुंचा है ! 5- माँ की बाहें कोमल होती हैं ताकि बच्चा चैन से सो सके ! 6- समझदार आदमी बुढा नहीं बल्कि परिपक्व होता जाता है ! 7- अपनी राय आप बदल सकते हैं ,लेकिन सिद्धांत बरकरार रखिये ! अपने पत्ते आप बदल सकते हैं ,लेकिन जड़ें बनाये रखिये ! 8-कोमल सी शाख पर बैठा पक्षी जनता है कि डाल उसके बोझ से झुक रही है ,फिर भी वह गाता है ! क्योंकि वह जानता है की उसके पास पंख हैं ! ऐसा ही इन्सान को भी होना चाहिए ! 9- समझदार आदमी किताबों में जीवन की बाधाओं का हल खोजता है ! 10-उस समय चुप रहना मुशिकल है ,जब चुप्पी भी एक झूंठ हो ! 11-जीवन एक पुष्प है और प्यार इसका मधु है ! 12-उम्मीद वह शब्द है जो ईश्वर ने हर इन्सान के ललाट पर लिखा है ! 13-बुद्धि इन्सान की पत्नी है ! कल्पनाशक्ति उसकी मालकिन है और याददास्त नौकर ! 14- कुछ न करना ,यूँ ही खाली बैठे रहना बच्चों के लिए आनन्द की बात होती है ,लेकिन बुजुर्गों के लिए इससे बड़ा दुःख कोई और नहीं हो सकता ! 15- जब कोई महिला आपसे बात कर रही हो तो यह भी सुनिए किउसकी आँखें क्या कह रही हैं !
No comments:
Post a Comment