1- गैर जरूरी कानून जरूरी नियमों को भी कमजोर बना देता है ! 2-अगर हम सिर्फ खुश रहना चाहें तो ये आसान है ! लेकिन हम चाहते हैं दूसरों से भी ज्यादा खुश रहना और यह बहुत मुश्किल काम है , क्योंकि हम दूसरों को जितना खुश समझते हैं उतने वो होते नहीं ! 3-किस्म्म्त हर आदमी के दरवाजे पर एक बार दस्तक जरुर देती ही है ,लेकिन जब वह देखती है कि उसकी अगुआई के लिए कोई तैयार ही नहीं है तो वह दरवाजे से उलटे कदम लौट जाती है ! 4- महान बनने के लिए पंक्ति में लोगों के साथ खड़ा होना पड़ता है ,उनके आगे नहीं ! 5- ईश्वर हमें प्रतिभा इतने गुप्त रूप से देता है कि हमें भी इसके बारे में पता नहीं होता ! इसलिए इसे केवल समझना होता है ! 6- जो साम्राज्य युद्ध के बल पर खड़े किये जाते हैं ,उन्हें बनाये रखने के लिए भी युद्धों की जरूरत होती हैं ! 7-झूंठी ख़ुशी इन्सान को सख्त और घमंडी ,अहँकारी बना देती है ! और इस ख़ुशी को कभी प्रकट नहीं किया जा सकता ! सच्ची ख़ुशी इन्सान को भला और अच्छा बना देती है और इस ख़ुशी को हमेशा साझा किया जा सकता है ! 8-युवा यूँ ही बर्बाद नहीं हो जाते ! वे तब तक पथ भ्रष्ट नहीं होते जब तक कि पहले की पीढ़ी भ्रष्ट न हुई हो ! 9- शुरू में बुद्धिमान लोग संस्थान बनाते हैं और जब संस्थान परिपक्व हो जाते हैं तो वे बुद्धिमान लोग बनाने लगते हैं ! 10-अधिकतर मामलों में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप जानते हैं या नहीं कि सफल होने में कितना समय लगेगा ! 11-सबसे महान राष्ट्र वो है जो किसी डर या नैतिक कारण से नहीं , बल्कि पैशन से कानूनों का पालन करता है !
No comments:
Post a Comment