जीवन में सफलता और असफलता व्यक्ति के दृढ़ संकल्प पर निर्भर करती है ! स्टीव जाब्स ने कहा था - सफल और असफल आंत्रप्रेन्योर में सबसे बड़ा फर्क होता है -व्यक्ति में दृढ़ निश्चय का होना और नहीं होना ! ये दृढ़ निश्चय ही व्यक्ति को अपने लक्ष्य की ओर ले जाता है ! ये दृढ़ निश्चय वाले लोग इस तरह कम करते है ! हर मिनिट का भरपूर उपयोग करते हैं -ये लोग अच्छी तरह से समझते हैं कि पहले प्राथमिकता के हिसाब से कौन सा काम करना है ! ये प्राथमिकताओं को लिखकर रखते हैं ,और उसी के अनुसार दिनचर्या निर्धारित करते हैं ! नये प्रयोग करते हैं - ये लोग नये प्रयोग करने से डरते नहीं हैं ! ये हमेशा ट्रेंड पर नजर रखते हैं कि क्या नया चल रहा है ! आगे लोगों की या बाजार की क्या मांग होगी या होने वाली है ! उसी को ध्यान में रखकर नये -नये प्रयोग करते रहते हैं ! लक्ष्य तय जरुर करते हैं - सफल आंत्रप्रेन्योर पहले एक स्पेसिफिक गोल जरुर तय करते हैं ! इसके लिए वे एक योजना तैयार करते हैं -एक महिना ,एक साल ,पांच साल , और एक हर माह की अलग से प्लानिंग ! अपना ज्ञान और सामर्थ्य बढाते रहते हैं -आगे क्या स्थितियां सामने आने वाली है इसका पहले से ही अनुमान लगाने में माहिर और सक्षम होते हैं !इनका एक ही मकसद होता है खुद को सफल होते हुए देखना !इससे इनको ताकत मिलती है ! स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं -ये लोग हर स्थिति के लिए तैयार रहना जानते हैं ! सुबह जल्दी उठाना , सुबह-शाम अनिवार्य रूप से घूमना, योग और एक्सरसाइज जरुर करते हैं !
No comments:
Post a Comment