नई रिसर्च - कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस से फायदे - कैंसर ,जोड़ों की तकलीफ और अल्जाइमर से बचाव होता है ! शरीर की कोशिकाओं के वृद्ध होने की गति कम होती है ! नई रिसर्च में सामने आया है की हर दिन कॉफी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ! यह दिल की धमनियों को साफ रखती है ! टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को घटाती है ! इसमें कैंसर से लड़ने वाले एंटीआक्सीडेंट होते हैं ! यह बुढ़ापे में बढती उम्र से लड़ने में भी सहायक है ! रिसर्च में पाया गया है की -अधिक कैफीन लेने वाले बुजुर्गों में शारीरिक जलन और उत्तेजना का स्तर कम रहा ! उत्तेजना -कैंसर ,जोड़ों की तकलीफ ,अल्जाइमर सहित बुढ़ापे से जुडी कई बीमारियों का कारण बनता है ! वैज्ञानिकों का अनुमान है की - कैफीन उत्तेजना की और जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह बंद कर देती है ! यह बढती उम्र में कोशिकाओं को वृद्ध होने से रोकने के मामले में भी लाभप्रद है ! कैफीन बुढ़ापे के कारण होने वाले नुकसान को बेअसर कर देती है !
No comments:
Post a Comment