कर्ज का लेन देन कब करें - रविवार और मंगलवार को कर्ज नहीं लें ,बुधवार को कर्ज लें ! यह भी ध्यान रखें की मकर संक्रांति हो और वृद्धि योग अथवा हस्त नक्षत्र हों तब भी कर्ज नहीं लेना चाहिए ! मंगलवार को कर्ज चुकाएं ! विवाह के लिए - सीता -राम जी की फोटो को साथ रखकर तुलसी की माला से निम्नलिखित चौपाई का 108 बार निश्चित समय पर नित्य 108 दिन तक पाठ करें ! !! सुनु सिय सत्य असीस हमारी ! पूजहि मन कामना तुम्हारी !! भाग्योदय के लिए - नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गौऊ माता और अंतिम रोटी कुत्ते को दें ! भ्रातृदोष से मुक्ति के लिए - विष्णु भगवान की पूजा करें ,उनकी कथा सुनें ,चन्द्रायण का व्रत करें और यथा संम्भव यमुना नदी में स्नान करें ! पितृ दोष मुक्ति के लिए -गायत्री मन्त्र का जप करें और रामेश्वरम धाम की यात्रा करें ! दरिद्रता दूर करने के लिए -108 लौंग और 108 इलायची लें ! उन्हें ग्रहण काल में अथवा दीपावली के दिन जलाकर भस्म बना लें ! इस भस्म को देवी - देवताओं की तस्वीर पर लगाकर नित्य प्रार्थना करें ! सोना हमेशा पुष्य नक्षत्र में ही खरीदें ! लोहा शनिवार को भूलकर भी नहीं खरीदें ! चाहे कोई त्यौहार हो अथवा कोई पुष्य नक्षत्र हों !
No comments:
Post a Comment