नेपोलियन हिल के अनुसार सफलता के रहस्य -हिल ने छह कदम बताये हैं , जो लक्ष्य हासिल करने के लिए मददगार होते हैं ! 1- पहला -पहले ये तय कर लीजिये की आपको कितने रूपये चाहिए !मुझे ढेर सारा रुपया चाहिए ये कहने से काम नहीं चलेगा ,बल्कि हमें एक फिक्स अमाउंट तय कर लेना चाहिए ! यह कतई संभव नहीं है कि कोई चीज आपको सिर्फ इच्छा करने मात्र से ही मिल जाये !अपनी इच्छाओं को पूरा करना संभव है ,अगर आपके पास कोई ठोस आधार या कोई निश्चित योजना हो ! जब आप यह तय निश्चित रूप से तयकर लेते हैं की आपको कितना रुपया चाहिए तो इसे पाने की संभावनाएं भी कई गुना बढ़ जाती है ! इसके पीछे कई सायकोलोजिकल कारण होते हैं ! 2- दूसरा - यह तयकर लेना चाहिये कि हम जो धन कमाना चाहते हैं उसके लिए हम क्या कर सकते हैं ? निश्चित रूप से इसके लिए आपको कोई तो दृढ़ संकल्प लेना ही होगा !निश्चित रूप से इसके लिए आपको कुछ तो छोड़ना ही होगा !समस्याओं का सामना कीजिये ! बिना मेहनत और प्रयास करे इस दुनियां में कोई भी चीज मुफ्त नहीं मिलती ! 3-तीसरा- तीसरी और बहुत ही महत्त्वपूर्ण चीज है काम शुरू करने की तारीख तय करना और काम को पूरा करने की एक समय सीमा तय करना !टाइमलाइन के बिना तय किया गया लक्ष्य सिर्फ एक सपना मात्र रह जाता है ! 4-चोथा - टाइमलाइन तय कर लेने के बाद तुरंत एक प्लान बना लेना चाहिए ! प्लान बना लेने के बाद शीघ्र ही अपने लक्ष्य की ओरबढने की शुरुआत कर ही देनी चाहिए ! 5-पांचवा - जब आप राशि और प्लान तय कर चके होंगे तो आपके पास अपना काम शुरू करने की एक निश्चित तारीख और योजना होगी ! हर जरूरी चीज लिख लीजिये ! यह भी लिख लीजिये की इसके लिए क्या करना चाहते हैं ! 6- छठा - माइंड को ट्रेंड करना जरूरी है ! जो भी आपने लिखा है उसे नित्य दो बार जरुर पढ़ें !एक सुबह उठते ही और दूसरी बार रात को सोते समय ! यह भी दिमाग को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षित करने का कुदरती और चमत्कारिक तरीका है ! इसे पढ़ते समय यकीन करें ,और कल्पना करें कि जो भी आपने चाहा है वो आपको मिल चूका है ! सच मानिये आपको यकीन होने लगेगा कि जो संकल्प आपने लिया है वो धीरे -धीरे हकीकत में पूरा होने लगा है ! यह सभी कदम अहम हैं ,क्योंकि यही असम्भव को संभव बनाते हैं !
No comments:
Post a Comment