सफलता केवल सुपात्र को ही चुनती है ! सफलता यूँ ही लोगों को बैठे बिठाये अनायास ही नहीं मिल जाती ! दरअसल सफलताएँ भी योग्य और सुपात्र लोगों का आखिर तक पीछा करती हैं और उन्हें ही चुनती हैं ! दुनिया चाहे किसी योग्य व्यक्ति की प्रतिभा और मेघा को भले ही न पहचान पाए ,पर उसे सफल होने से कोई भी बाधा, या मुश्किल रोक नहीं सकती ! नेपोलिन हिल कहते हैं कि- "असफलता दरअसल आपको बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने का प्रकृति का अपना तरीका है ! " गौतम बुद्ध भी कहते हैं कि -"जो आप अच्छी तरह से जानते हैं , उसके प्रति ईमानदार न होना ही जीवन की एकमात्र विफलता है !" दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं , एक वो लोग होते हैं जो छोटी सी असफलता पर संघर्ष छोड़ देते हैं , और हार को ही अपनी किस्मत मान बैठते हैं ! और दुसरे वो लोग होते हैं ,जो असफलता -या अपनी पराजय को एक चुनौती की तरह लेते हैं और उसे वैसे ही स्वीकार करते हैं ,तथा अपने लक्ष्य को पाने तक न हार मानते हैं न पीछे हटते हैं ! इस दुनिया में खुश रहने या सफल होने के लिए आपको सचमुच खुद से बेइन्तहा प्यार करना होगा ! बिल कासबी कहते हैं कि-"मुझे सफलता का मन्त्र नहीं पता ,पर सभी को खुश करने का प्रयास करना ही असफलता है !"
No comments:
Post a Comment