दोस्तों ! जीवन की कुछ बुरी आदतें और कुछ गलतियाँ फलते- फूलते कैरियर को पूरी तरह बर्बाद कर सकती हैं ! जीवन में भूलकर भी इन बुरी आदतों और गलतियों को कड़ी मेहनत पर हावी न होने दें ! ऐसी बहुत सी बुरी आदतें हैं और गलतियाँ हैं जो कड़ी मेहनत से काम कर रहे लोगों के कैरियर को बर्बाद कर सकती है ! गलतियाँ अक्सर हार्ड वर्क का असर खत्म कर देती हैं ! वाईटल स्मार्ट द्वारा किए गये एक सर्वे में पाया गया है की 83%लोगों को किसी एक बड़ी भूल के कारणअपने कैरियर , प्रतिष्ठा या व्यापार में नुकसान उठाना पड़ा है ! 31% ने कहा कि उनकी गलती से पदोन्नति का मौका हाथ से निकल गया ! 27%ने कहा कि इससे उनके वर्किंग रिलेशन खराब हो गये ! एक अन्य सर्वेक्षण में 91%लोगों ने माना कि सबसे सफल कर्मचारी वे होते हैं जो समय पर अपने कार्य स्थल के बदलाव के साथ खुद को भी बदल लेते हैं ! कभी कभी आप किसी काम को आगे बढकर अपने हाथ में लेते हैं ! यह आपके दैनिक रूटीन काम के अतिरिक्त काम होता है ! इसे आप समय सीमा में पूरा करने का वादा भी करते हैं ! लेकिन पूरा नहीं कर पाते ! जबकि आप अपना हर काम समय पर पूरा करते हैं ! ऐसे मामलों में आपके सामने काम पूरा करने में समस्या जो भी रही हो ,लेकिन माना यही जायेगा कि आपने जानबूझकर ही कोई लापरवाही की है ! दरअसल अतिरिक्त काम हाथ में लेने से पहले स्थिति का आकलन जरूरी है ! नहीं तो छवि खराब हो सकती है ! कभी कभी आफिस में राजनीति करना भी कैरियर में पिछड़ेपन का कारण बन सकता है !कड़ी मेहनत कर मजबूत वर्क रिलेशनशिप बनाना एक बात है ! काम के मुद्दों पर बहस में किसी एक का साथ देना भी ठीक है ! लेकिन लोगों को भडकाना ,अफवाहें फैलाना अलग बात है ! ये राजनीति कैरियर में कभी सामने आ जाती है ! सफलता शानदार होती है ! यह निश्चित रूप से कैरियर को आगे बढ़ाती है ! लेकिन एक बार जब यह आपके सिर चढ़ जाती है तो समस्या शुरू हो जाती है ! आप अपने हर काम को औरों से सर्व श्रेष्ठ मानने लग जाते हैं ! और अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते ! ये बातें ही आपके कैरियर को आगे चलकर बडा नुकसान करती हैं !
No comments:
Post a Comment