जीवन में सफलता पाने के लिए नितान्त जरूरी है कि व्यक्ति हमेशा सकारात्मक ही सोचे ! सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति की प्रोडक्टविटी बनी रहती है ! जब आप सकारात्मक रहते हैं तो चीजों के बारे में और भी बेहतर ढंग से सोच पाते हैं ! साथ ही सकारात्मक रहने से आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं ! जो की एक एंटरप्रेन्योर के लिए बहुत ही जरूरी है ! हालाँकि कई बार ऐसी बड़ी मुश्किल परिस्थतियाँ भी आती हैं ,जब सकारात्मक रहना बहुत ही मुशिकल होता है ! इन कुछ टिप्स की मदद से आप सकारात्मक रह सकते हैं ! अपनी टेबल बड़ी और व्यवस्थित रखें :- आफिस में आप अपना अधिकतर समय अपनी टेबल ( डेस्क ) पर बिताते हैं ! ऐसे में उसे साफ सुथरी -स्वच्छ, व्यवस्थित और सजाकर रखें ! इससे आप हमेशा सकारात्मक बनें रहते हैं ! अपने डेस्क पर अपने प्रियजनों की फोटो लगायें ! कुछ सुगन्धित और मनभावन पौधे रखें ! प्रेरणादायक बातें लिखे हुए कुछ कार्ड आदि रखें ! यह सब करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ख़ुशी मिलेगी ! जब आपका मन खुश होगा तो स्वत : ही सकारात्मक सोचेंगे जिससे काम अच्छा और बेहतर होगा ! हमेशा सकारात्मक बातें करें :- आफिस में हमेशा मुस्कुराते रहें ,खुश रहें ,और सकारात्मक सोच रखें तथा सकारात्मक बातें करें ! अगर आप मुस्कुराते रहेंगे , खुश रहेंगे तो आप खुद ही चीजों के बारे में सकारात्मक सोचेंगे और सकारात्मक ही देखेंगे ! दूसरे लोगों में कमी निकालने के बजाय उनकी अच्छाईयां देखें ! यह सकारात्मक सोच ही व्यक्ति को सफल बनती है ! अच्छा काम होने पर खुद को शाबाशी जरुर दें :- कोई भी छोटी -बड़ी सफलता मिलने तथा कोई भी अच्छा काम होने पर स्टाफ के लोगों के साथ-साथ खुद को भी शाबाशी जरुर दें ! अपने अच्छे काम के लिए खुद को भी रिवार्ड जरुर दें ! यह सब करने से आपको ख़ुशी के साथ साथ खुद पर गर्व भी होगा जो आपको एक नये जोश से भर देगा !
No comments:
Post a Comment