सर्दी हो,गर्मी हो या बरसात ,तीनों मौसम में ही त्वचा की देखभाल जरूरी है ! लेकिन सर्दियों में आपकी त्वचा कुछ ज्यादा देखभाल चाहती है !ठंडी और रुखी हवाएं इसे कटा-फटा और रुखा बना देती है ! सर्दियों में त्वचा सम्बन्धी परेशानियों से बचना है तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल आपको बडी राहत देता है ! त्वचा में आता है निखार:- गुलाब जल ,नींबू और ग्लिसरीन का मिश्रण त्वचा के लिए रामबाण है ! इसे आप चेहरे पर फेशियल मास्क के तौर पर भी लगा सकते हैं ! इससे आपकी त्वचा माइशचराइज तो होगी ही ,साथ ही ये स्किन की क्लिनिंग भी करेगा , इससे त्वचा साफ्ट होकर निखर जाती है ! क्लींजर और स्क्रब :- एक चम्मच चीनी में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं ! इसे हाथ -पैरों और गर्दन ,कोहनियों -घुटनों पर भी लगाया जा सकता है ! नर्म मुलायम बनी रहेंगी ऐड़ियाँ:- सर्दियों में ऐड़ियाँ सबसे ज्यादा कटती-फटती हैं ! इससे बचने के लिए पैरों को दस मिनट तक गुनगुने पानी में रखकर प्यूमिक स्टोन से साफ करें ! ऐड़ियों की डेड सेल्स निकलने के बाद ऐड़ियों को सुखाएं और इन पर गुलाग जल और ग्लिसरीन मिक्स करके लगाएं !फटी ऐड़ियों की दरारें भर जाएँगी ! बेहतर माइशचराइजर है ग्लिसरीन :- ग्लिसरीन त्वचा को ठंडी हवाओं से रुखा होने से बचाता है ! इससे त्वचा में नमी बनी रहती है ! ग्लिसरीन में गुलाबजल मिक्स करलगाने से एक्नेऔर पिंपल्स में भी बड़ा फायदा होता है ! झुरियों से होगा बचाव :- सर्दियों में ग्लिसरीन को नियमित रूप से लगाने से त्वचा झुरियों से बची रहती है ! नहाने के बाद नींबू व गुलाबजल में ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर लगायें ! त्वचा पूरे दिन साफ्ट और गुलाबी -नर्म बनी रहेगी !
No comments:
Post a Comment