बुद्धिवर्धक और कारगर औषधी है ब्राह्मी
आयुर्वेद के ग्रन्थों के अनुसार ब्राह्मी बुद्धिवर्धक , मजबूत और जबरदस्त याददास्त , पित्त नाशक , ठंडक देने के साथ शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालती है ! मानसिक रोगों में ब्राह्मी के पतों का चूर्ण बड़ा लाभदायक होता है ! ब्राह्मी कफ को दूर करने के अलावा खून को भी साफ कर त्वचा सम्बन्धी रोगों में भी फायदा पहुंचाती है ! हृदय की दुर्बलता में भी इसका प्रयोग अतिउत्तम होता है ! ब्राह्मी की एक टहनी में कई सारे पत्ते होते हैं तथा इसके फूल सफेद रंग के और छोटे-छोटे होते हैं ! * तेज याददास्त - ब्राह्मी 5 ग्राम और कालीमिर्च के 11 दानों को थोड़े से पानी में पीसकर पीने से फायदा होता है ! * अनिद्रा (नींद न आना ) - ब्राह्मी के 5 ग्राम चूर्ण को आधा किलो दूध में अच्छी तरह उबालकर व छानकर ठंडा करें ! इस दूध को पीने से नींद न आने की पुरानी से पुरानी समस्या में लाभ होता है ! * मजबूत दिमाग - ब्राह्मी की सूखी पतियाँ और बादामगिरी को बराबर -बराबर मात्रा में लेकर एक चौथाई कालीमिर्च की मात्रा के साथ पानी में भिगोयें ! भीगने पर इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें ! इसके बाद इसकी 3-3 ग्राम की गोलियां बना लें ! 1-1 ग्राम की गोलियां नित्य सुबह-शाम लेने से दिमाग मजबूत होता है ! * बेचैनी दूर करे - ब्राह्मी 5 ग्राम और कुठ के 2 ग्राम चूर्ण को 10 ग्राम शहद में मिलाकर लेने से उदासी व बेचैनी खत्म होती है ! * तनाव में फायदा - ब्राह्मी 5 ग्राम , शंखपुष्पी 5 ग्राम , बादामगिरी 6 ग्राम , इलायची दाने 3 ग्राम और खसखस दाने 6 ग्राम लें ! इन सभी को बारीक़ पीस लें ! इसको ठंडाई की तरह से पीने से तनाव में बहुत लाभ होता है ! इसे गर्मी के मौसम में लेना बेहतर रहता है !
दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए आप ब्राह्मी का पौधा इस्तेमाल कर सकते है.
ReplyDeleteकर सकते है ब्राह्मी धृत इसका एक उत्तम शास्त्रीय योग है ।गुरू फार्मास्युटिकस का Brainica syrup भी एक ब्राह्मी का अच्छा प्रोडक्ट है।
Deleteकर सकते है ब्राह्मी धृत इसका एक उत्तम शास्त्रीय योग है ।गुरू फार्मास्युटिकस का Brainica syrup भी एक ब्राह्मी का अच्छा प्रोडक्ट है।
Delete