असफलता से होकर ही निकलता है सफलताओं का रास्ता
इतिहास गवाह है , दुनिया के जितने भी सफल लोग हुए हैं, वे अपने शुरूआती दिनों और शुरूआती प्रयासों में कभी न कभी बुरी तरह असफल रहे हैं ! अधिकतर लोग जीवन में असफलता के डर से कुछ और नया करने से बचने लगते हैं ! इसका कारण कभी पहले का कोई बुरा अनुभव भी हो सकता है ! लेकिन हर बार वैसा ही हो यह जरूरी भी नहीं है ! अक्सर असफल लोगों में बड़े आत्मविश्वास की बहुत बड़ी कमी होती है ! आत्मविश्वास की कमी से व्यक्ति में स्थाई रूप से नकारात्मकता घर कर लेती है ! यह नकारात्मकता ही व्यक्ति को आगे बढने से रोकती है ! हालांकि इस नकारात्मकता से उबरना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है ! आत्मविश्वास बढ़ाकर और प्रयास करके नकारात्मकता से उबरा जा सकता है ! हैनरी फोर्ड ने कहा था की जो कुछ भी आप सोच सकते हैं वो सरलता से कर भी सकते हैं ! और जिस काम के बारे में आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते , वो नहीं कर सकते ! अक्सर सफलता व्यक्ति की सोच और उसके जोश -जुनून तथा प्रयासों पर निर्भर करती है ! दरअसल हर असफलता हर बार कोई न कोई बड़ा अवसर लेकर ही आती है कि हम कुछ न कुछ और नया सीख जाएँ और सम्भल जाएँ की पिछली बार हमसे क्या गलती रह गई थी ! हमारे प्रयासों में कमी थी या कोई गलत कदम उठाया या अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से ऐसा हुआ ! ब्रूसली ने कहा था -कि स्वयं में विश्वास रखो ! किसी सफल व्यक्ति की नकल करके कोई बड़ी सफलता नहीं पा सकता है ! भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि असफलता की कहानियों में ज्यादा सीख छिपी होती है ! अक्सर लोग अपनी रणनीति में गलती की वजह से भी असफल होते हैं !अगर ऐसा है तो एक अलग रणनीति बनाने की कोशिश करना चाहिए ! हर बार असफलता हाथ लगने वाले लोगों को अपनी रणनीति और अपनी दिशा बदलकर अगला प्रयास करना चाहिए ! देखिये सफलता आपके आस -पास ही कहीं मंडरा रही है !
No comments:
Post a Comment