नया करें और बड़े सपने देखते हुए बड़ा सोचें ]
जीवन प्रकृति प्रदत्त अनमोल तोहफा है ! जीवन में कुछ नया करें! हमेशा बड़े सपने देखें और बड़ा ही सोचें ! जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए पावरफुल लक्ष्य तय करना जरूरी है ! लक्ष्य व्यक्ति को फोकस कर देते हैं ! लक्ष्य हासिल करने के कुछ तरीके हैं ! सबसे पहले अपनी सारी कार्य योजना को व्यवस्थित रूप से एक कागज पर लिख लें ! फिर उसका बारीकी से एनालिसिस करें कि क्या ये सब कुछ ठीक है , संतोषजनक है ? ऐसा करने से आपको अपनी सारी स्थिति का पता हो जायेगा ! इसके साथ ही साथ एक बेस लाईन भी तैयार हो जाएगी ! ऐसा करके आप जीवन में अपने बेहतर भविष्य की बेहतर कल्पना की ओर आगे बढ़ सकते हैं ! अब आपको अपने बड़े सपनों के बारे में सोचना चाहिए ! जीवन में कभी छोटे सपने मत देखो ! सपने बड़े और खुली आँखों से देखे जाने चाहिए ! बड़े सपने वे ही पूरे होते हैं जिनमें आपको उर्जा भरकर रोमांचित करने की असीम ताकत होती है ! जिनमें आपको ख़ुशी से भर देने की शक्ति होती है ! जो सपने आपको उत्साहित नहीं करते , ऐसे निरुत्साहित सपने कभी पूरे नहीं होते ! बड़े सपने देखते समय अपने आपको किसी सीमा में मत बांधिए ! सपने हमेशा जोशो -जुनून, उत्साह -हौसलों और एक्शन से ही पूरे होते हैं ,और यही प्राथमिकता में होना चाहिए ! जीवन के लक्ष्य हमेशा स्पेसिफिक ,रियलिस्टिक और मेजरेबल ही होने चाहिए ! लक्ष्य हासिल करने की एक समय सीमा भी तय कर लेनी चाहिए कि कब तक इन्हें हासिल करना है ! पावरफुल लक्ष्य व्यक्ति का जीवन ही बदल देते हैं !
No comments:
Post a Comment