अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो निगेटिव लोगों से दूर रहो !
जर्मनी की फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सिटी की एक वैज्ञानिक रिसर्च के परिणाम से पता चला है कि जब आप निगेटिव लोगों से मिलते हैं तो दिमाग बेवजह ही तनाव से भर जाता है ! एक दूसरी रिसर्च में यह भी ज्ञात हुआ है कि अच्छा काम करने वाले 90-95 % लोग तनाव को मैनेज या दूर करने में सक्षम होते हैं ! कुछ तरीके हैं जो निगेटिव लोगों से दूर रहने में मददगार हो सकते हैं ! * हर काम की प्रतिक्रिया होती है ! सफल लोग अपने काम से मिली ख़ुशी को किसी और की प्रतिक्रिया या राय के आधार निर्णय नहीं करते ! क्योंकि जिस काम को लेकर संतोष हो उस पर किसी की तुलना के आधार पर मिली प्रतिक्रिया के कारण कम नहीं होने देना चाहिए ! सबसे अहम कारण यह है की खुद को समझना बहुत जरूरी है ! सफल लोग यह बात बहुत अच्छी तरह से जानते हैं की वे उतने बुरे या उतने अच्छे भी नहीं हैं जितने लोग उनको बताते हैं ! * असल में अपनी सीमाएं भी तय करना जरूरी होता है ! एक साथ काम करते हुए ऐसा करना थोडा मुश्किल जरुर होता है ,लेकिन अगर थोडा प्रयास किया जाये तो कोई न कोई रास्ता जरुर निकल आता है ! * अधिकतर निगेटिव लोगों की आदत अक्सर शिकायत करने, बिना मांगे अपनी राय देने या हर काम में कोई न कोई मीन मेख निकलने की होती है ! क्योंकि निगेटिव लोगों को ऐसा करने में ही बड़ा आनन्द आता है ! इनका अपने काम में तो फोकस होता नहीं है और दूसरों की गलतियाँ नजर आती रहती है ! क्योंकि निगेटिव लोग सदा ईर्ष्यालु प्रवृति के होते हैं ! निगेटिव लोगों से थोड़ी दुरी बनाकर रखना ही अच्छा होता है ! जीवन में जिम्मेदारियां नई चुनौतियाँ लेकर आती है ! जीवन एक सपना है या हकीकत !अगर जीवन सपना होता तो दुनियां के लोग इतनी मेहनत क्यों करते ! कहते हैं जीवन और उपलब्धियां व्यक्ति के आरामदायिक स्थिति से बाहर निकलने के बाद ही शुरू होती हैं !
No comments:
Post a Comment