सफल लोग ऐसे करते हैं अपने दिन की शुरुआत
सफल लोगों में कोई न कोई विशेष बात जरुर होती है ! सफल लोग भी वही काम करते हैं जो आम लोग करते है , लेकिन उनका काम करने का तरीका औरों से कुछ अलग हट कर होता है ! दरअसल व्यक्ति के दिन की गतिविधियाँ बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करती हैं की वे सुबह की शुरूआत कब और किस तरह करते हैं! उनका दैनिक रूटीन क्या है ? अधिकतर सफल लोग सख्त मोर्निग रूटीन का पालन करते हैं और मानते हैं की सकारात्मकता और उत्पादकता के लिए सुबह जल्दी उठाना और रातकी पर्याप्त नींद जरूरी है ! आज में आपको कुछ सफल लोगों की दिन की शुरुआत के बारे में बता रहा हूँ की सफल लोग अपने दिन की शुरुआत किस तरह करते हैं ! * वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रेनसन रात को सोने से पहले अपने घर की खिड़की का पर्दा खुला रखते हैं ! वे कहते हैं सुबह-सुबह सूरज की किरणें सीधे मेरी आँखों पर गिरे ,ऐसा होने में मुझे बड़ा आनन्द आता है , और मैं अपने आपको पूरा एनर्जेटिक महसूस करता हूँ ! मुझे ये पसंद है ! वे सुबह लगभग पांच बजे उठ जाते हैं , और उसके बाद स्वीमिंग और सर्फिग से अपने दिन की शुरूआत करते हैं ! * माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स लगभग पांच बजे उठ जाते हैं ! वे सुबह एक घंटा नित्य ट्रेडमिल पर बिताते हैं ! रात को सोने से पहले वे अगले दिन के काम की पूरी रुप रेखा बना लेते हैं ! वे रात को सोने से पहले कुछ रुचिकर किताबें जरुर पढ़ते हैं ! वे कहते हैं की ऐसा करने से उन्हें रात भर अच्छी और भरपूर नींद आती है ! * अमेजोन के सीईओ जेफ़ बिजोस सुबह जल्दी उठ जाते हैं ! वे कहते हैं की हर हाल में वे आठ घंटे की भरपूर नींद लेना चाहते हैं ! * पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नुई हर सुबह चार बजे ही उठ जाती है ! वे अपनी दैनिक दिनचर्या से निवृत होकर सात बजे अपने आफिस पहुंच जाती है ! वे कहती हैं की नींद ईश्वर का वरदान है और ये सब उसी का दिया हुआ है ! सफल लोग भरपूर मेहनत और कड़े प्रयास करते हैं और अपनी कुछ आदतों को पूरी तरह बदलकर उनको जीवन का अंग बना लेते हैं ! कड़े नियमों का पालन करना ही शायद इन सफल लोगों की सफलता का राज है !
No comments:
Post a Comment