जीवन की सीख
* -धन संपति खो देना नुकसान है ! दोस्त खो देना इससे भी बड़ी क्षति है ! लेकिन सबसे बड़ा नुकसान साहस-हौंसला खो देना है ! साहस खो देना यह सब कुछ खो देने के समान है ! साहस खो देना ही जीवन की सबसे बड़ी हार है ! * -जीवन में वह चीज किसी से नहीं मांगनी चाहिए जो आप खुद अर्जित कर सकते हैं या कमा सकते हैं ! क्या कोई ऐसी चीज है जो आप नहीं कम सकते ? * - जीवन के सबसे बड़े दुश्मन हमारे अवगुण ही हैं , जो हमारे अंदर छिपे रहते हैं ! इनसे हमें डटकर लड़ना चाहिए और इन्हें बाहर निकाल फेंकना चाहिए ! *- मेहनत -परिश्रम अच्छे भाग्य की जननी है ! आलस्य इसके उल्ट है ! यह इन्सान को अपने हर लक्ष्य को पाना तो दूर उसके आसपास भी नहीं फटकने देता है ! * - जो व्यक्ति अपने अपमान और घावों के बावजूद अपना साहस और हौंसला बरकरार रखता है , वही व्यक्ति इस दुनिया में कोई बड़ा काम कर पाता है ! ऐसा व्यक्ति ही दुनिया को रहने के काबिल बेहतर स्थान बना सकता है ! *- जीवन में असंम्भव को हासिल करने के लिए कभी- कभी विवेकहीन कदम भी उठाने पड़ते हैं ! *- कहते हैं सच कभी झूंठ के साथ नहीं मिलता है ! जैसे तेल पानी में ऊपर और अलग हो जाता है , वैसे ही सच भी हमेशा ऊपर ही होता है और अपनी अलग ही पहचान रखता है ! * - समझदार व्यक्ति बुढा नहीं बल्कि अनुभव के कारण और ज्यादा परिपक्व होता जाता है ! * - उस वक्त चुप रहना मुश्किल होता है , जब चुप्पी भी एक झूंठ हो ! *- कहते हैं सारी दुनिया की पूरी ताकतें एक तरफ और वो आइडिया एक तरफ जिसका वक्त आ पहुंचा है ! *- जीवन एक खिलता हुआ सुन्दर सुगन्धित पुष्प है और प्रेम इसका मधु है ! *- आशा -उम्मीद वह अदृश्य शब्द है जो ईश्वर ने हर इन्सान के ललाट पर लिखा है ! *- बुद्दी इन्सान की पत्नी है ! कल्पनाशक्ति उसकी मालकिन है और याददाश्त नौकर !
No comments:
Post a Comment