क्रिएटिव लोगों की आदतें !
क्रिएटिव लोगों की आदतें आम लोगों से कुछ अलग हटकर होती हैं ! किसी के काम करने का तरीका , रूटीन अलग होता है तो किसी की सोने जागने की आदत अलग और अजीब होती है ! किसी को दिन में तो किसी को नींद में इनोवेटिव आइडिया आते हैं ! किसी को समूह में मिलकर काम करना पसंद है, तो किसी को अकेलापन या एकदम एकान्त जगह पसंद है ! बीथोवन को बाथरूम में आइडिया आते थे ! थोमस एडिसन अल्बा को रोज बामुश्किल सिर्फ तीन घंटा ही सोने की आदत थी ! क्रिएटिव लोगों में कुछ खास आदतें होती हैं जो उन्हें औरों से अलग और खास बनाती है ! और हमेशा काम में लगाये रखती है !वे अक्सर आलोचनाओं को नजरांदाज कर देते हैं !वे आलोचनाओं को या तो सुना -अनसुना कर देते हैं या उन्हें सकारात्मक तरीके से लेते हैं ! वे हर बातों को नया कुछ सीखने की तरह लेते हैं ! क्रिएटिव लोगों की कल्पनाशीलता बड़ी गजब की होती है ! ये लोग अपनी सफलता को पहले ही देख लेते हैं ! और इस तरह वे अपने आप को याद दिलाते रहते हैं की उनका लक्ष्य क्या है ! इस तरह वे अपने लक्ष्य पर फोकस्ड बने रहते हैं ! ये लोग वो ही काम करते हैं जो उन्हें सही लगता है या जिसमें उनका पूरा भरोसा होता है ! ये लोग अपने मन की बात सुनते हैं और उस पर उन्हें पूरा भरोसा होता है ! ये विनम्र और डाउन टू अर्थ होते हैं !
No comments:
Post a Comment