आपत्तियों में अवसर तलाशने से मिलती है सफलता !
" उत्तम पुरुष वे नहीं हैं , जो अवसर की बाट जोहते हैं , बल्कि वे हैं जो अवसर को अपने अधीन रखते हैं ! वे स्वयं कभी अवसर के अधीन नहीं होते ! " - चेपिन ! " वही सफल होता है , जिसका काम उसे निरंतर आनन्द देता है ! " - थेरो ! क्या आप भी सफलता पाने के लिए किसी अवसर की तलाश में बैठे हैं ? यदि हाँ तो आपको जल्दी ही ऐसी नकारात्मक प्रवृति से बाहर निकलना चाहिए ! क्योंकि यदि आप में बड़ा काम करने का बल और दृढ़ संकल्प शक्ति है ,तो ही जीवन में अवसर अनुकूल होंगे ! सफलता के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें तो सफलता मिलने के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं ! * - खुश मिजाज और सकारात्मक विचारों वाले लोगों के साथ रहें , ताकि आपकी जिन्दगी भी सदा खुश और मुस्कुराती रहे ! * - ऐसे मित्रों का चयन करें , जो आपको आगे बढने , कुछ नया और बड़ा करने की दिशा में प्रोत्साहित करें ! हताशा , निराशा और नकारात्मक विचारों वाले मित्रों से हमेशा दूर रहें ! * - समस्याओं में अपने आप को न उलझाएँ , बल्कि उनके समाधान खोजने की दिशा में निरंतर कार्य करें ! * - अपनी इच्छा शक्ति और संकल्प में दृढ़ता लायें ! अपने आप पर पूरा भरोसा रखें ! * - अवसर को तुरंत पहचानने की क्षमता और उसे पकड़ने की योग्यता रखें ! * - जब कोई आप पर विश्वास करें , तो इस स्तिथि को भी आप एक अवसर समझें ! * - हर रोज किसी साहस ,उत्साहवर्धन और प्रोत्साहित करने वाली किताब के कुछ पन्ने अवश्य पढ़ें ! --.....क्रमश .....
No comments:
Post a Comment