1-हार कर बीच रास्ते से लोटने से कोई फायदा नहीं ,क्योंकि वापस लोटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूर और चलने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं ! 2 - बुद्धिमान व्यक्ति का कोई शत्रु नहीं होता ! 3-कलह पर विजय पाने के लिए मौन से बड़ा और कोई बरह्मास्त्र नहीं होता ! 4- जीवन का अर्थ है समय ! जो जीवन से प्यार करते हैं वे आलस्य में समय नहीं गवांते ! 5-रिश्ते और विश्वास दोनों ही मित्र हैं ! रिश्ते रखो या न रखो पर विश्वास जरुर रखो .. जहाँ विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं ! 6- किस्मत और पत्नी भले ही जीवन भर परेशान करती हो लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल देती है ! 7- सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती ...ना किसी के कदमों में और न ही किसी की नजरों से !
No comments:
Post a Comment