परिश्रम से दुनिया में सब कुछ पाया जा सकता है !
* जीवन में उम्मीद रखना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है ,और डर जीवन का असली दुःख ! * कहते हैं खूबसूरती चीजों में नहीं दिमाग में होती है और सुख इन दुनिया की भौतिक वस्तुओं में नहीं बल्कि दूसरों की सहायता करने में मिलता है, और जब जानकार लोग मिलते हैं तो ख़ुशी मिलती है ! * संस्कार और परम्पराएँ इन्सान की जिन्दगी की शानदार रहनुमा होती है ! जीवन की कई समस्याओं के बारे में यह हमें पहले ही आगाह कर उनका समाधान पहले ही सुझा देती है और कई गलत फैसले लेने से हमें बचा लेती है ! * प्यार करना ,नफरत करना ,सोचना ,देखना और अनुभव करना इन सबसे व्यक्तित्व बनता है ! *आदतें हमें विश्वास और उम्मीद देती हैं ,लेकिन ज्ञान नहीं देती ! * दार्शनिक बनना अच्छी बात है ,लेकिन आपके पूरे दर्शन का उदेश्य इंसानियत होनी चाहिए ! * कितनी बड़ी आश्चर्य की बात है कि बहुत सारे लोगों पर कुछ गिने चुने लोगों का राज होता है ! * समझदार और ज्ञानी लोगों की मान्यताएं भी सबूतों और यथार्थ पर ही आधारित होती है ! * जब बोलने की शक्ति शीर्ष पर होती है ,तब तर्को और चिन्तन का कोई महत्व नहीं होता ! * वे लोग बड़े खुशनसीब होते हैं ,जिनकी समस्याएं उनके मिजाज और क्षमताओं से मेल खाती हैं ! लेकिन सबसे अच्छे वे लोग होते हैं , जिनका मिजाज और क्षमताएं किसी की समस्या को हल करने और उनकी सहायता करने का मादा रखती हैं! * जब व्यक्ति को खुद पर बड़ा भरोसा होता है ,और उसे अपने काम पर अधिक अभिमान होता है , तब इस बात की बहुतअधिक संभावना बढ़ जाती है कि वो कोई गलत फैसला कर जाये ! * अगर जीवन में आगे बढना है तो अपने साथियों को भी फैसले लेने दें ! * जीवन में यह सच्चाई जानना और इसे स्वीकारना बहुत जरूरी है की असफलता भी काम का ही एक हिस्सा मात्र होती है ! * व्यक्ति के विचार सकारात्मक होना चाहिए ,सकारात्मक विचारों के साथ की गई कड़ी परिश्रम से ही बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है ! * जीवन में अच्छे लोगों का साथ और उनका अच्छा इस्तेमाल जीवन की बड़ी जंग जितने के लिए जरूरी है ! अक्सर व्यक्ति अपनी विफलता या किसी प्रतिकूल परिस्थिति में दूसरों को दोष देकर , या तकदीर के माथे सब-कुछ डालकर बच निकलने का आसान रास्ता खोजने की कोशिश करता है ! मगर असल में ऐसा कोई आसान रास्ता होता नहीं है ! जबकि सच्चाई की बात तो यह है की असफलता ही व्यक्ति की सच्ची और बड़ी दोस्त होती है ! अगर जीवन में असफलताएं ना हों , तो सफलता के अर्थ और महत्व ही खत्म हो जायेंगे !
No comments:
Post a Comment