* जिसके पास ज्यादा है वह अमीर नहीं है , बल्कि वह अमीर है जो औरों को देता है ! जो औरों की सहायता करता है ! किसी औरों को देना सबसे बड़ी शक्ति है ! औरों को देते समय उसे अपनी क्षमता , अपने धन और अपनी ताकत का अहसास होता है ! और वह ख़ुशी से भर उठता है ! * जानना और फिर भी यह मानना कि नहीं जानते , उच्चता की निशानी है , और अज्ञानी होना और फिर भी यह मानना कि वह सब कुछ जानते हैं , सबसे बड़ी बीमारी है ! इस बीमारी से व्यक्ति को छुटकारा पाना चाहिए ! * कई बार जब लोग अच्छा काम नहीं कर पा रहे होते हैं , या कोई काम नहीं कर पाते हैं तो सोचते हैं कि उनका समय अच्छा नहीं है या समय बर्बाद हो रहा है ! लेकिन वे यह नहीं जानते कि जिस समय के बर्बाद होने की वे झूंठी चिंता करते हैं , वे समय का सही उपयोग कहाँ,कब और कैसे करते हैं ! * संसार में केवल प्रेम में ही वह ताकत है जो दुनिया में प्रेम पैदा करता है ,और दिलों में आनन्द भर देता है ! * जो लक्ष्य हम अपने लिए तय करते हैं वह सुरक्षित महसूस करने के लिए नहीं होने चाहिए , बल्कि इसलिए होने चाहिए कि असुरक्षा की भावना को सहन करने में सक्षम हो सकें ! * लोगों का इगो बहुत बड़ा होता है , इतना बड़ा कि इसके लिए वह बहुत कुछ कर जाता है ! यह अलग बात है की वह स्वयं को जानता नहीं है ! * पहले से तय की गई चीजें उदेश्य की तलाश में बाधा डालती हैं ! और अनिश्चित चीजें इन्सान को अपनी ताकत और क्षमता पहचानने का भरपूर मौका देती हैं ! * इन्सान की जिन्दगी का मुख्य उदेश्य स्वयं को पहचानना होना चाहिए !वह बनना होना चाहिए जो बनने की उसमें क्षमता है ! इन्सान का मुख्य लक्ष्य इंसानियत को जन्म देना होना चाहिए !
No comments:
Post a Comment