* जीवन में सदा सच को स्वीकार करें ! * अगर दुनियां से गरीबी मिटानी है तो लोगों को दान करना या दूसरों को देने की कला सिखाएं ! * जीवन में आगे बढने के लिए आई डोंट नो बोलना आना चाहिए ! * जीवन में जिस भी तरीके से , जहाँ भी ,जितना भी , आप जितना अच्छा कर सकते हैं करें ! * किसी भी समस्या को कभी भी नजर अन्दाज न करें , क्योंकि वही समस्या अगली पीढ़ी के लिए शर्मिंदगी बन जाती है ! * दुनिया में व्यक्ति का एक ही काम है सत्य की रक्षा करना ! * स्वयं के साथ शक्ति से पेश आयें और दूसरों के साथ नम्रता से ! व्यक्ति की प्रार्थना और दुआ वहीं काम करती हैं जहाँ कर्म और धर्म हों ! * जीवन में दो चीज जरूरी है ,पहली ईमानदार बने रहना , और दूसरी है सदा ज्ञान हासिल करते रहना ! * जीवन में हमेशा चौकन्ना और फुर्ती में रहिये , लेकिन कभी हडबडी में नहीं ! * आपको देखने के लिए इस दुनिया की भीड़ तभी आएगी जबअपना लक्ष्य पाने के लिए आप अपने आप को जुनून की आग में पूरी तरह झोंक लेगें ! * जितना भी आप ईमानदारी से कमा सकते हैं कमाइए , जितना भी बचत कर सकते हैं करें , और जितना भी दूसरों को दान दे सकते हैं दीजिये ! * जीवन में जरूरतमंदों को देने से कभी कोई व्यक्ति गरीब नहीं होता ! * प्रकृति में घटने वाली हर घटना का कोई न कोई मतलब जरुर होता है ! कोई भी घटना बेमतलब नहीं होती ! * बेहतर जीवन के लिए सच्चे और अच्छे दोस्त बनाते रहें ! रोज प्रकृति के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं , पशु -पक्षियों के बीच बैठें , हरियाली को निहारें ! जीवन में कुछ नया करने के लिए रिस्क लेना जरूरी है ! हमेशा सीखते रहें, और ऐसे बड़े सपने देखें, जिनमें रोमांचित करने की ताकत हों !
No comments:
Post a Comment