श्री हनुमान जी से करें प्रार्थना कर्ज मुक्ति के लिए
कर्ज बड़ा दुखदायी होता है ! कई बार कर्ज में व्यक्ति की पूरी जिन्दगी गुजर जाती है पर कर्ज उतरने का नाम ही नहीं लेता ! मेहनत के साथ - साथ कर्ज उतारने के कुछ अचूक उपाय भी हैं ! अपने घर पर श्री हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर को एक चौकी पर आसन बिछाकर विराजमान करें,और तब तक न हटायें जब तक आप कर्ज से मुक्त न हो जाएँ ! सर्व प्रथम ये करें :- प्रतिदिन स्नानं कर लाल वस्त्र धारण करें और सूत के आसन पर बैठें ! हनुमान जी को जल से स्नान कराएँ ,पुष्प -रोली ,चन्दन ,अक्षत ,मोली आदि से उनकी पूजा करें ! सूत की हल्दी से रंगी पीली माला पहनाएं और उनका एकाग्र होकर ध्यान करें, आव्हान करें की वे पधारें ! उन्हें प्रसाद चढ़ाएं ! किसी भी एक उपाय को करें ! उपाय एक :- * श्री हनुमान जी के नित्य सुबह- शाम भृंगराज के तेल का दीपक जलाएं ! उन्हें गुड़ व गुलकंद का प्रसाद चढ़ाएं ! * -श्री हनुमान जी के हनुमान चालीसा या संकट मोचन हनुमान अष्टक का नित्य प्रति पाठ करें ! ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करें , हनुमान जी की आरती करें और फिर श्री रामावतार का व श्रीराम की स्तुति करें ! * - इस प्रक्रिया को ग्यारह बार दोहराएँ और अंत में श्री हनुमान जी की आरती करें ! प्रतिदिन प्रात:काल नियत समय और नियत स्थान पर करें ! * - कम से कम 51 या 108 दिन तक लगातार बिना लांघा के अवश्य करें ! क्रमशः.............
No comments:
Post a Comment