व्यक्ति के जूतों पर भी निर्भर करती है कार्य सिद्धि एवं सफलता
दोस्तों ! हो सकता है आपको मेरी बात बड़ी ही आश्चर्यजनक लगे , पर है यह सौ प्रतिशत सच्ची बात ! किसी भी व्यक्ति के द्वारा किये गये कार्य की कार्यसिद्धि एवं सफलता बहुत कुछ उसके जूतों पर भी निर्भर करती है ! अच्छे और साफ - सुथरे - सुन्दर जूतों से व्यक्ति का व्यक्तित्व ही नहीं झलकता , बल्कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है ! जिस व्यक्ति का मन प्रसन्न और आत्मविश्वास बढ़ जाता है उस व्यक्ति की सफलता में कोई संशय नहीं रह जाता है ! वह जो भी कार्य करता है वह सिद्ध होता जाता है ! कार्य सिद्धि एवं सफलता के लिये व्यक्ति के जूतों में ये छ : बातें होना आवश्यक है ! 1- जूते कटे - फटे या एक ओर से घिसे हुये न हों ! 2 - जूतों पर किसी भी तरह के दाग - धब्बे न हों , तथा ठीक तरह से पॉलिश किये हुये हों ! 3 - जूतों के फीते टूटे हुए या खंडित न हों ! 4 - जुराब साफ -सुथरे और स्वच्छ हों , जुराब पुराने या फटे हुए न पहनें ! 5 - कहीं पर भी पुराने या रिपेयर किये हुए जूते पहन कर न जाएँ 6 - शुभ कार्य या कार्य सिद्धि के लिए जाने पर जुराब हल्के हरे , सलेठी, कत्थई, या सफेद रंग के ही पहनें, शुभ कार्य करते समय काले रंग के जुराब न पहनें ! जूतों का आकर - प्रकार कैसा हो ! - 1 - अगर आपका कद और चेहरा लम्बा है तो लम्बी और नुकीली नोक के जूते पहनें ! 2 - अगर आपका कद सामान्य और चेहरा गोल है तो आगे से गोल या अर्धचन्द्राकार आकर वाले जूते पहनें ! 3 - अगर आपका रंग बहुत गौरा है तो चमकीले - भडकीले रंग के जूते न पहनें ! केवल सामान्य चमक वाले जूते ही पहनें ! 4 - अगर आपका रंग गेहूंवा है तो चमकीले -चटकीले रंग के जूते पहनें ! 5 - अगर आपका रंग सांवला या श्याम वर्ण है तो काले रंग के जूते न पहनें! भूरे या नील रंग के जूते पहनें ! 6 - अगर आपका कद या लम्बाई छोटी है तो बहुत चौड़े आकार के जूते न पहनें !
No comments:
Post a Comment