श्री हनुमान जी से करें प्रार्थना कर्ज मुक्ति के लिए (भाग -2)
क्रमशः..... उपाय दो :- * श्री हनुमान मन्दिर में जाकर श्री हनुमान जी को लकड़ी की चरण -पादुका भेंट करें ! प्रतिदिन बेसन के लडडूओं का प्रसाद चढ़ाएं ! तथा बांयी ओर बैठ कर ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का 11 पाठ करें ! 51 या 108 दिन तक बिना लांघा के करें ! कार्य समाप्ति के बाद एक बार और चरण पादुका चढ़ाएं ! कर्ज से मुक्ति मिलेगी और दुबारा कभी कर्ज नहीं होगा ! उपाय तीन:- * श्री हनुमान जी को प्रतिदिन प्रात:काल मन्दिर में जाकर बिल्वपत्र के 108 पत्तों की माला पहनाएं ! पहले दिन मन्दिर में ध्वजा भी चढ़ाएं ! हनुमान जी के बांयी ओर बैठकर ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का 11 पाठ नित्य प्रति 51या 108 दिन तक करें ! उपाय चौथा :- * श्री हनुमान जी को नारियल के तेल का दीपक जलाएं और नारियल के पानी से स्नान कराएँ ! हनुमानजी के बांयी ओर बैठकर ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का 11 पाठ नित्य 51 या 108 दिनों तक करें ! नित्य नारियल की गिरी में मिश्री मिलाकर प्रसाद चढ़ाएं ! क्रमशः .........
No comments:
Post a Comment