पेड़ -पौधे भी हैं सुख -सौभाग्य और समृद्धिकारक
* भारत के घर -घर में तुलसी का पौधा भारतीय और हिंदुत्व की पहचान है ! भारतीयों के लिए तुलसी मोक्षदायनी कवच है ! तुलसी घर की लक्ष्मी है ! तुलसी के पौधे से कुलदेवता प्रसन्न रहते हैं ! तुलसी में तीनों देवता - ब्रह्मा , विष्णु , महेश तथा तीनों देवियाँ - महालक्ष्मी , महाकाली और महासरस्वती का वास होता है ! * - तुलसी का पौधा कब लगायें - वैसे तो तुलसी का पौधा कभी भी घर में लगा सकते हैं , इसकी कृपा घर के सभी लोगों पर सदा बनी रहती है ! लेकिन विशेष लाभ लेने एवं अपार धन -संपदा पाने के लिए तुलसी का पौधा देठउठनी एकादशी को घर की छत पर ईशान कोण ( पूर्व -उत्तर ) में शुभ घड़ी के चौघड़िये में मिट्ठी के गमले में लगायें ! तुलसी के पौधे को प्रतिदिन प्रात: काल स्वच्छ जल से सींचें और सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं ! * राशियों के अनुसार घर में पौधे लगायें ! ये शीघ्र एवं विशेष फल देते हैं ! 1 मेष - मनीप्लांट , रातरानी या अशोक ! 2 वृष - तुलसी , दूब , अमरुद ! 3 मिथुन - केल , तुलसी , चंपा ! 4 कर्क - चांदनी , अशोक , गुलाब ! 5 सिंह - रातरानी , तुलसी , मोलश्री , कस्तैला ! 6 कन्या - मनीप्लांट , तुलसी ,अमरबेल (मधुमालती ) ! 7 तुला -तुलसी ,चांदनी ,अमरुद , गुलाब , दूब ! 8 वृशिचक - अमरबेल , केल , अशोक ,मीठी नीम ! 9 धनु - तुलसी ,नागचंपा ,केल ! 10 मकर -तुलसी ,गेंदा , मरवा ,मोगरा ! 11 कुम्भ - रातरानी ,तुलसी ,दूब,नीम गिलोय की बेल! 12 मीन -तुलसी ,अशोक , केल,अमरुद ,मीठी नीम !
No comments:
Post a Comment