जबरदस्त उत्साह ही जीत और सफलता का मूल है !
जबरदस्त उत्साह ही जीत और सफलता का मूल है ! उत्साह ही वह शक्ति है जो अदृश्य और चमत्कारिक रूप में हमेशा हमारे साथ रहती है ! अगर हम अपने कार्य को पूरे जोशो - जुनून और जज्बे के साथ करते हैं तो ,जीत -सफलता और ख़ुशी के स्तर में भी जबरदस्त उछल आता है ! निरुत्साहित होकर और बे -मन से किया गया काम न तो बड़ी सफलता दिलाता है , न जीत और न ही ख़ुशी ! उत्साहित लोग अपने काम को न पूरे मन से करते हैं बल्कि उसे अच्छी से अच्छी तरह करने की पूरी कोशिश करते हैं ! अपने काम को और बेहतर करने के लिए वे हर मुश्किल रास्ते से गुजरने का जज्बा रखते हैं ! जबरदस्त उत्साह जीत हासिल करने में जादू की तरह बहुत बड़ी भूमिका निभाता है ! स्टीव जाब्स की बेहतरीन जीत और सफलता के पीछे दो विशेष और मुख्य कारण थे - पहला - उनकी सकारात्मक सोच और दूसरा - उनका अतुलनीय उत्साह ! स्टीव जाब्स अपने जोशीले अंदाज के लिए हमेशा प्रसिद्ध रहे ! उनमें बिजली जैसा उत्साह कमाल का था !उनके व्याख्यान स्फूर्ति भरे शब्दों से लबालब होते थे -जैसे -गजब का ,अविश्वसनीय , अद्भुत ! उत्साह व्यक्ति के भीतर एक नवीन उर्जा , नई सोच और सृजनात्मकता को भरता है ! व्यक्ति में जबरदस्त उत्साह से - मुश्किलों को पार करने की ज्यादा शक्ति और जज्बा पैदा होता है , बेहतर परिणाम आते हैं , ज्यादा ख़ुशी होती है , आत्मबल में बढ़ोतरी होती है ,उत्साह में उतरोत्तर वृद्धि होती जाती है ,और मुशिकलों में इन्ट से इन्ट बजाने का संकल्प आता जाता है !
No comments:
Post a Comment