1- बार बार असफल होने पर भी उत्साह न खोना ही सफलता है ! -विंस्टन चर्चिल ! 2- सफल और कामयाब आदमी बनने के बजाय हमेशा एक महत्त्वपूर्ण आदमी बनने की सोचिये ! -अल्बर्ट आइंस्टाइन ! 3- एक सफल व्यक्ति वह है जो दूसरों द्वारा अपने ऊपर फेंकी गई इंटों से एक मजबूत नींव भरकर मकान बना ले ! - डेविड ब्रिंकले ! 4- धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में भी सफल हो जाते हैं जो कि एक निशिचत विफलता जान पडती है ! - बेंजामिन डिजेली ! 5-मुझे सफलता का मन्त्र नहीं पता ,लेकिन सभी को खुश करने का प्रयास करना ही विफलता का मूल कारण है ! -बिल कॉसबी ! क्रमश .......
No comments:
Post a Comment