एक प्रसिद्ध कहावत है कि अधिकतर लोग तब प्रयास करना छोड़ देते हैं जब वे अपनी सफलता के बिल्कुल करीब होते हैं ! ज्यादातर असफल लोगों की यही विडम्बना होती है ! ऐसे लोगों को न तो अपने पर भरोसा होता है न हीं रणनीति पर ! अधिकतर या अक्सर कई लोग लंबे समय से काम करने के बावजूद बेहतर परिणाम नहीं मिल पाने के कारण अपना काम परेशान होकर छोड़ देते हैं ! यदि आप भी लंबे समय से किसी क्षेत्र में प्रयासों के बाद कामयाबी न मिलने के कारण छोड़ने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए और थोडा शांति से सोचिये ! कुछ बिन्दुओं पर विश्लेषण जरुर कर लें ! ऐसा न हो कि आप भी ऐसे समय या ऐसी जगह आकर मुड रहे हों जहाँ से मंजिल मात्र कुछ ही कदम की दूरी पर हो ! एक बार अपनी स्थिति का विश्लेषण कर इन बिन्दुओं पर विचार जरुर करें ! 1- आपका लक्ष्य क्या है ?:- आप अपने लक्ष्य का आकलन तभी कर सकते हैं जब आपको पता हो कि आपका लक्ष्य क्या है ,या आपका लक्ष्य स्पष्ट हो ! अपना लक्ष्य स्पष्ट कर इसे रेखांकित करने के बाद देखें किआपकी मौजूदा स्थिति क्या है ? आपका लक्ष्य स्पष्ट होने पर आपको पता चल जायेगा की आप अपने लक्ष्य से कितने नजदीक हैं या कितने दूर ! 2- क्या कमी रह रही है ? :- अपने लक्ष्य और अपनी मौजूदा स्थितियों का विश्लेषण ,आकलन और रेखांकित करने के बाद आपको पता चल जायेगा की लक्ष्य को पाने में कहाँ और कितनी कमी रह रही है ! ऐसा करने से आप उन कामों को भी जानकर परिभाषित कर पाएंगे ,जिन्हें किया जाना जरूरी है ! ऐसा करने पर कुछ छोटे लक्ष्य और नये आइडियाज भी आ जायेंगे , जिन पर काम करने से लक्ष्य और भी आसान हो जायेगा ! 3- कहाँ तक चले ? :- आपको अपनी मौजूदा स्थिति के साथ साथ यह भी देखना होगा की आप किस स्थान से चले थे ? यदि आपको लगता है की आपने कुछ सफलता हासिल कि है तो आप स्वत : ही लगातार प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित होंगे ! आपकी उपलब्धियां,आत्मविश्वास और क्षमताएं ही आपको आगे बढने के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा देती हैं !
No comments:
Post a Comment