एक कामयाब और सफल एन्टरप्रेन्योर बनने के लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी बहुत ही जरूरी होती है ,भले ही वह लो -बजट ही क्यों न हों ! किसी भी बिजनेसमेन को सफल होने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ! कोई भी मुशिकल पैसे की समस्या से बड़ी नहीं होती ! पैसे की कमी होने पर भी आप मार्केटिंग को नजर अंदाज नहीं कर सकते ! बिजनेस की सफलता में उसकी मार्केटिंग का अहम योगदान होता है ! अगर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग सही , बेहतरीन और प्रॉपर ढंग से करते हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता ! सही मार्केटिंग के अभाव में आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें और चाहे आपका काम कितना ही अच्छा क्यों न हो ,आप कभी मनचाही कामयाबी नहीं पा सकते ! अगर आपके पास पैसे की कमी हो , तब भी आप लो-बजट वाली बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटिजी अपना सकते हैं ! 1 - कंटेंट मार्केटिंग :- कंटेंट मार्केटिंग के लिए आप आनसाइट ब्लॉग मैनेज कर सकते हैं ,और हफ्ते में कभी कभी नया कंटेंट डाल सकते हैं ! आप इन्फोग्राफिस,वीडियो और पाडकास्ट्स के जरिये भी यह कर सकते हैं ! इन तरीकों से आपकी इमेज बेहतर होगी और कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ेगी , जिससे आपका बिजनेस भी बढ़ेगा ! 2- ईमेल मार्केटिंग :- ईमेल मार्केटिंग एक सबसे अच्छी कास्ट -एफिशिएंट मार्केटिंग स्ट्रेटिजी है ! आप ईमेल मार्केटिंग के जरिये अपने सभी कस्टमर्स व क्लाइन्ट्सको अपने बिजनेस की नई उपलब्धियों ,नये प्रोडक्ट ,नई सर्विसेज आदि के बारे में बता सकते हैं ! आप जितना समय और पैसा ईमेल मार्केटिंग पर लगाएंगे ,आपको उससे एक सार्थक रिटर्न मिलेगा जो आपको कामयाबी दिलाएगा ! 3-प्रेस रिलीज और न्यूज फीचर्स :- अगर आपके पास ,वाकई कुछ बताने लायक चीज है तो उसे न्यूज आउटलेट्स को बताएं ! यह न्यूज आउटलेट्स आपकी खबर को रिपोर्ट करेंगे ताकि लोग उसके बारे में जान सकें ! अगर आप प्रेस रिलीज लिखना ,पत्रकारों को ईमेल करना आदि काम खुद ही करते हैं तो प्रेस रिलीज आपके लिए एक मुफ्त मार्केटिंग स्ट्रेटिजी का काम कर सकती है ! आप पीआर न्यूज वायर से भी प्रेस रिलीज तैयार करवा सकते हैं ! पर्सनल ब्रांडिंग :- पर्सनल ब्रांडिंग काफी हद तक कार्पोरेट ब्रांडिंग की तरह ही काम करती है ! अंतर सिर्फ इतना ही है कि यह आप पर व्यक्तिगत तौर पर अप्लाई होती है ! इसके जरिये आप खुद को प्रमोट करते हैं ! पर्सनल ब्रांडिंग का फायदा यह होता है कि लोग एक व्यक्ति के रूप में आप पर भरोसा करते हैं और आपको काम देते हैं ! एसईओ :- एस ईओ का मतलब होता है सर्च इंजन आप्टीमाइजेशन ! आप आनलाईन टूल्स की मदद से उन शब्दों के बारे में जान सकते हैं जिन्हें इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है ! अगर आप अपने एसईओ में उन शब्दों को डालेंगे तो आपके आर्टिकल की तरफ ज्यादा से ज्यादा पाठक आयेंगे ! सही और बेहतरीन एसईओ की मदद से आप अपनी वेब साईट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं ! सोशल मीडिया मार्केटिंग :- आप सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी बिजनेस प्रोफाइल स्थापित कर सकते हैं और इसके जरिये आप अपने टारगेट कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं ! इसके साथ ही आप सोशल मीडिया के जरिये अपने पुराने और नये कस्टमर्स व क्लाइन्ट्स से लगातार संपर्क में रह सकते हैं !
No comments:
Post a Comment