दोस्तों ! जीवन में कभी निराश -हताश न हों ! जीवन में कभी हारकर मत बैठो ! उठो, हिम्मत ,विश्वास और पूरे जोश के साथ फिर चल पड़ो! दोस्तों ! जीवन ईश्वर का दिया हुआ सबसे हसीन और सबसे अनमोल तोहफा है ! प्रकृति ने छाया और धूप, रात और दिन ,सुख और दुःख ,सफलता और असफलता ,जन्म और मरण ये सब अपने सन्तुलन के लिए बनाये हुए हैं !दुनिया में प्रकृति का नियम ही अटल और सर्व सत्य है ! असफलता का जीवन में न कोई अर्थ होता है न कोई अस्तित्व ! असफलता को हंसकर हंसी उड़ा दीजिये ! अगर आपके जीवन में दुःख आ रहे हैं या आप लगातार असफल हो रहे हैं ! कामयाबी फिर भी नहीं मिल रही है तो जरा भी डरने -घबराने या विचलित होने की जरूरत नहीं है ! क्योंकि ये विपरीत परिस्तिथियां बताती है की अब शीघ्र ही आपके जीवन में इसके विपरीत होने वाला है ! समय का चक्र निरंतर चलता रहता है ! समय एक सा नहीं रहता ! आज अगर आप दुःख से घिरे हैं तो कल सुख भी आने वाला है ! आज अगर आप असफल हो रहे हैं तो कल सफल भी होने वाले हैं ! बस खुद को पहचानो , खुद पर विश्वास रखो और अपना 100% देते हुए अपने लक्ष्य पथ पर पूरे जोश ,हिम्मत और होंसले से निकल पड़ो ! दोस्तों ! जिन्दगी बहुत बड़ी है ! जिन्दगी की छोटी -छोटी मुसीबतों - असफलताओं से डरना नहीं बल्कि लड़ना सीखो ! जीवन में चुनौती स्वीकार करना अपनी आदत बना लो ! मैं स्वयंऔर मेरे बहुत से ऐसे दोस्त हैं जो कल तक असफल थे लेकिन आज वे बहुत ही सफल जीवन जी रहे हैं ! अगर आपके साथ आज अच्छा नहीं हो रहा है तो कल निश्चित ही अच्छा होगा ! ''एडिशन एल्बा'' अपने जीवन में एक हजार बार से भी अधिक बार असफल हुए ! पर वे न कभी हारे न कभी विचलित हुए और एक दिन पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े की आज सबसे ज्यादा शोध और आविष्कार के पेटेंट एडिशन एल्बा के नाम है ! एक कहावत है - मुसीबतें , तकलीफें और असफलताएं जितनी ज्यादा होंगी सफलता का फल भी उतना ही बड़ा होगा ! संघर्ष जीवन को और अधिक मजबूत बनाकर निखारता है !
No comments:
Post a Comment